लॉक अप:कंगना रनोट ने अंजलि अरोड़ा को एज शेम करने के लिए लगाई जमकर फटकार, बोलीं- आप मुझे क्या कहेंगी आंटी या बुड्ढी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों शो 'लॉक अप' को होस्ट कर रही हैं। शो में कंगना ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा को एज शेम करने के लिए जमकर डांट लगाई। दरअसल अंजलि ने कुछ दिनों पहले पायल को कहा था कि बच्चों के सामने बुड्ढे खड़े हैं। वीकेंड में जब कंगना शो में कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचीं तो उन्होंने अंजलि से कहा कि वो उन्हें क्या बोलेंगी आंटी या बुड्ढी?


कंगना ने लगाई अंजलि को जमकर फटकार


कंगना ने अंजलि से कहा, "आप मेरी उम्र को कैसे जस्टिफाई करेंगी? आप मुझे क्या कहेंगी आंटी या बुड्ढी? क्योंकि मैं आपसे बड़ी हूं। या आप मुझे बहन जी कहेंगी क्योंकि आप किसी की इज्जत नहीं करती हैं।" कंगना की यह बात सुनकर अंजलि ने सफाई देते हुए कहा, "मैं अपनी मां को बहुत मिस कर रही थी। इसलिए मैंने गुस्से में यह सब कह दिया।"


अंजलि ने किया पायल की एज शेम


दरअसल, एक टास्क के दौरान पायल ने कहा था, "एक्सपीरिएंस लोगों के साथ खड़े रहना सीखो..बच्चों का काम नहीं है ये।" पायल की इस बात का जवाब देते हुए अंजलि ने कहा था, "तो बुड्ढों के लिए भी तो यह जगह नहीं है..बच्चों के सामने बुड्ढे खड़े हैं।" अंजलि की यह बात सुनते ही शो की कंटेस्टेंट पायल और निशा भड़क गई थीं। साथ ही निशा ने पायल के लिए स्टैंड भी लिया था।

https://www.bhaskar.com/entertainment/tv/news/kangana-ranaut-reprimanded-anjali-arora-for-age-shaming-says-what-will-you-call-me-aunty-or-old-age-129504999.html

Post a Comment

Previous Post Next Post